JK Tyre-Constitution Club Car Rally organized in a grand manner

नई दिल्ली, 23 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जेके टायर-कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 9वीं कार रैली का आज नई दिल्ली में भव्य शुभारंभ हुआ।

इस प्रतिष्ठित आयोजन में सांसद  अनुराग सिंह ठाकुर,  निशिकांत दुबे, जद यू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी समेत 50 से अधिक सांसदों, नौकरशाहों, सशस्त्र बल अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री  किरेन रिजिजू और केद्रीय नागरिक विमानन मंत्री  राम मोहन नायडू किंजारापु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव एवं सारण से सांसद  राजीव प्रताप रूडी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि यह रैली केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि सुरक्षित भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत में सड़कें लगातार विकसित हो रही हैं, लेकिन दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही है।

हमें सड़क सुरक्षा को एक सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में लेना होगा।रैली के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया गया। इस आयोजन का समापन माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा विजेताओं के सम्मान समारोह के साथ होगा।

इस दौरान सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री  रुडी ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्रालय के 2022 के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 4,61,312 सड़क दुर्घटनाएँ दर्ज की गईं, जिनमें 1,68,491 लोगों की मृत्यु हुई और 4,43,366 लोग घायल हुए। इन हादसों के कारण भारत के सकल घरेलू उत्पाद को 3 फिसदी  से 5 फिसदी तक का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार, 80 फिसदी से अधिक सड़क हादसे मानवीय भूल के कारण होते हैं। इनमें तेज़ रफ्तार 71.2 फिसदी मौतों के लिए जिम्मेदार है, जबकि गलत साइड ड्राइविंग से 5.4 फिसदी मौतें हुईं।

रुडी ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग कुल सड़क नेटवर्क का मात्र 2 प्रतिशत हैं, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों का 36 प्रतिशत इन्हीं राजमार्गों पर होता है। वैश्विक स्तर पर, सड़क दुर्घटनाओं के कारण हर साल 1.3 मिलियन (13 लाख) लोगों की मौत और 50 मिलियन (5 करोड़) लोग घायल होते हैं। उन्होंने बताया कि बिहार में 2023 में लगभग 10,000 सड़क दुर्घटनाएँ हुईं, जिनमें 8,900 से अधिक लोगों की जान गई। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने और जन-जागरूकता बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री  किरेन रिजिजू ने कहा कि सड़कें केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि जीवन का आधार हैं। हमें इन्हें सुरक्षित बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। यह रैली सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक उत्कृष्ट प्रयास है। सांसद  राजीव प्रताप रूडी ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ में सड़क सुरक्षा पर दिए गए संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देनी होगी। यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को इसमें योगदान देना चाहिए।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक श्री अंशुमान सिंघानिया ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन करना नहीं, बल्कि जीवन बचाने का संकल्प है। इस आयोजन को जेके टायर, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, आईओसीएल , जीएआईएल , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड,_numaligarh रिफाइनरी लिमिटेड, एनबीसीसी , बीपीसीएल  जैसी प्रमुख संस्थानों का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का समापन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित पुरस्कार समारोह में होगा, जहां  लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला और  अंशुमान सिंघानिया विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

***************************