Jharkhand Education Minister Jagarnath Mahto is no more

रांची, 06.04.2023 : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने नहीं रहे. बता दें स्वास्थ्य में परेशानी को देखते हुए उन्हे रांची से चेन्नई एरलिफ्ट किया गया था. वहीं उनका इलाज चल रहा था.वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली.

उनके निधन की खबर सुनकर झारखंड में शोक की लहर दौड़ गयी है.

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर दुख जताया है उन्होने लिखा है कि झारखंड सरकार के मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी के चेन्नई के अस्पताल में निधन की बेहद दुःखद सूचना मिली है।

लंबे समय से बीमारी को हराते हुए योद्धा की भांति डंटे रहने वाले जगरनाथ जी का चले जाना पूरे झारखंड के लिए अत्यंत दुखदायी है।
राजनैतिक भिन्नताओं के बावजूद व्यक्तिगत रूप से उनकी जीवटता का मैं सदैव प्रशंसक रहा हूं।

ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।

भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏
ॐ शांति ॐ शांति।

*********

वहीं जगरनाथ महतों के निधन की खबर सुनकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर दुख जताया हेमंत ने लिख कि
अपूरणीय क्षति!

हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे!

आज झारखण्ड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया। चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया।

परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।

******************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *