मोकामा ,26 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बिहार के मोकामा में जेडीयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। रामपुर-डूमरा गांव में उनके ‘तूफान संपर्क अभियान’ के दौरान भाषण देते वक्त मंच अचानक टूट गया, जिससे अनंत सिंह समेत कई लोग नीचे गिर पड़े। हालांकि, राहत की बात यह रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।
मंच टूटने के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। समर्थक घबरा गए, लेकिन अनंत सिंह ने हिम्मत नहीं खोई। उन्होंने खुद को संभालते हुए मुस्कराकर समर्थकों को शांत किया और तुरंत फिर से भाषण शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीणा देवी से होगा कड़ा मुकाबला
अनंत सिंह, जिन्हें उनके समर्थक प्यार से ‘छोटे सरकार’ कहते हैं, मोकामा विधानसभा सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के प्रत्याशी हैं। उनके सामने राष्ट्रीय जनता दल (क्रछ्वष्ठ) ने सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को मैदान में उतारा है। राजनीतिक हलकों में इसे ‘छोटे सरकार बनाम सूरजभान’ की टक्कर कहा जा रहा है, भले ही उम्मीदवार के तौर पर वीणा देवी नामांकन कर रही हों।
जातीय समीकरण और पृष्ठभूमि
मोकामा सीट पर भूमिहार मतदाताओं की निर्णायक भूमिका है। दिलचस्प बात यह है कि अनंत सिंह और सूरजभान सिंह—दोनों ही इसी जाति से ताल्लुक रखते हैं। सूरजभान सिंह पर आपराधिक मामलों के चलते चुनाव लडऩे पर रोक है, जबकि उनकी पत्नी वीणा देवी दावा करती हैं कि उनके पति अब बदले हुए व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा, जैसे मैंने अपने पति को सुधारा, वैसे ही मोकामा की तस्वीर भी बदल दूंगी।
******************************