Jai Hanuman came after Ramayana in the pocket of fame, after Ravana will become Lord Hanuman

20.02.2024 (एजेंसी)  –  प्रशांत वर्मा की फिल्म हनुमान ने रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया तो इसने हिंदी पट्टी में खूब नोट छापे थे।राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के खास मौके पर फिल्म के निर्माताओं ने इसके सीक्वल जय हनुमान का ऐलान किया था।अब खबरें हैं कि नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रावण के बाद यश इस फिल्म में भगवान हनुमान का किरदार निभाने वाले हैं।

पहले जहां राम चरण के भगवान राम की भूमिका निभाने की खबरें आईं तो अब यश से संपर्क किया गया है।रिपोर्ट के अनुसार, यश भगवान हनुमान का किरदार निभाने के लिए निर्माताओं की पहली पसंद हैं।

सूत्र ने कहा कि बजरंगबली हनुमान की कास्टिंग को लेकर कुछ भ्रम है। तेजा सज्जा ने पहले भाग में हनुमंत की भूमिका निभाई और वह अगली किस्त में यही भूमिका निभाएंगे। भगवान हनुमान की भूमिका के लिए यश सबसे मजबूत दावेदार हैं।

सूत्र ने बताया कि जय हनुमान के लिए यश को लेकर बात चल रही है तो पहली फिल्म के लिए उनके नाम पर कभी भी विचार नहीं किया गया था।उन्होंने इसे झूठी कहानी बताया और कहा कि अब सीक्वल में अभिनेता के भगवान हनुमान का किरदार निभाने की पूरी संभावना है।

सूत्र ने यह बात भी साफ की कि सज्जा इसमें भगवान हनुमान के भक्त हनुमंत की ही भूमिका में होंगे और यश के साथ उन्हें देखना दिलचस्प रहेगा।भगवान हनुमान से पहले यश फिल्म रामायण में रावण के किरदार में नजर आएंगे और भगवान राम बने रणबीर कपूर से उनका सामना होगा।फिल्म में साई पल्लवी माता सीता तो अमिताभ बच्चन राजा दशरथ की भूमिका में होंगे, वहीं विजय सेतुपति से विभीषण की भूमिका के लिए बातचीत चल रही है।इसके अलावा लारा दत्ता, रकुल प्रीत सिंह और सनी देओल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे तो इसका पहला भाग 2025 में रिलीज होगी।फिल्म हनुमान की कहानी भगवान हनुमान की जन्मभूमि अंजनाद्रि गांव के एक सीधे-साधे लड़के हनुमंत (सज्जा) की है।

हनुमंत को बचपन से ही मीनाक्षी (अमृता अय्यर) से प्यार होता है और हर पल उसकी मदद के लिए मौजूद रहता है।एक दिन मीनाक्षी पर लुटेरे हमला कर देते हैं, जिसके बाद हनुमंत उसे बचाने के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं करता।इस दौरान उसे एक ऐसी शक्ति मिलती, जिससे वह अजेय बन जाता है।वर्मा की 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म हनुमान 12 जनवरी को रिलीज हुई थी।

फिल्म अभी तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 195.94 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है। इसने अकेले हिंदी भाषा में ही 50.76 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *