Iyer-Ashwin snatches victory from Bangladesh, India clean sweeps the series 2-0

ढाका ,26 दिसंबर (एजेंसी)। आर अश्विन और श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर मझधार में फंसी टीम इंडिया की नाव को निकाल दिया और बांग्लादेश के खिलाफ हाथ से जाते दिख रहे मुकाबले में मिलकर भारत को 3 विकेट जीत दिला दी। इसी के साथ भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर लिया है। केएल राहुल की अगुआई में भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ दूसरे टेस्ट मैच में उतरा था और उसके पास वनडे सीरीज की हार का हिसाब बराबर करने का यही मौका था, मगर आज एक समय भारत के हाथ से मुकाबला निकलता दिख रहा था।

145 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने अपने 7 विकेट 74 रन पर ही गंवा दिए थे। मुकाबला बुरी तरह से फंस गया था और ऐसे समय में अय्यर और अश्विन ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को रोमांचक जीत दिलाई। दोनों के बीच 71 रन की अटूट साझेदारी हुई जिसमें अश्विन 42 रन और अय्यर 28 रन पर नाबाद रहे।

चौथे दिन की शुरुआत भारत ने 4 विकेट पर 45 रन से आगे खेलते हुए की। अक्षर पटेल ने भी अपनी 26 रन की पारी को आगे बढ़ाई, मगर बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पहले ही सेशन में लगभग भारत की हार की कहानी लिख ही दी थी, मगर फिर अय्यर और अश्विन की जोड़ी दीवार बनकर खड़े हो गई, जिसे बांग्लादेश तोड़ नहीं पाया। इन्हीं के दम पर भारत ये मैच 3 विकेट से जीत गया।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *