It rained heavily in Udaipur's Gogunda, many children were deprived of exams

उदयपुर 18 जून,(एजेंसी)। बिपरजॉय तूफान के असर के चलते तेज हवा तथा बारिश का दौर रविवार को भी दिन भर जारी रहा। सर्वाधिक बारिश आठ इंच बारिश जिले के गोगुंदा क्षेत्र में बरसी। गोगुंदा-ओगणा मार्ग पर वाकल नदी पूरे उफान पर बह रही है। इसके साथ ही उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर और ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ व बिजली के पोल गिरे हैं।

भारी बारिश के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से रविवार को उदयपुर में आयोजित श्रेष्ठ-नेट्स एंट्रेस टेस्ट देने आ रहे कई बच्चे परीक्षा से वंचित रह गए।

उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है। वहां पर पिछले 24 घंटे में 8 इंच पानी गिर चुका है और अब तक दो दिनों में 10 इंच बारिश हो चुकी है। इसके चलते वाकल नदी तथा क्षेत्रीय नाले उफान पर है।

देसूरी की नाल पर रास्ता पर अवरूद्ध

उदयपुर के देसूरी की नाल रोड पर भी रास्ता अवरुद्ध होने से वाहनों की आवाजाही बंद है। ऐसे में पाली सहित आसपास जिलों से जो बच्चे एग्जाम देने उदयपुर आ रहे थे, उनकी बस को भी देसूरी की नाल से पहले ही रोक लिया गया। सभी वाहनों को उदयपुर पहुंचने से पहले वापस भेजा जा रहा है। बता दें, श्रेष्ठ नेट्स कक्षा 9 और 11 में प्रवेश के लिए एक नेशनल लेवल का एंट्रेस टेस्ट है। अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित छात्र जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है, वे बच्चे इस एग्जाम को देने पहुंचने वाले थे।

परेशान छात्रों ने इस एग्जाम को रद्द करने या फिर वंचित छात्रों को अवसर देने की मांग उठाई है। उदयपुर शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार सुबह से दोपहर तक बारिश का दौर जारी है। पिछोला झील में तेज हवा से एक जेटी पानी में लटक गई।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *