26.06.2023 – बॉलीवुड के शानदार अभिनेता इरफान खान भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके बेहतरीन अभिनय से सजी शानदार फिल्मों ने उन्हें फैंस के दिलों में जिंदा रखा है। ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ के बाद अब अष्ठविनायक इन्टरप्राइजेज के बैनर तले पीयूष शाह द्वारा निर्मित फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ 29 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में इरफान खान दमदार भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है। पैसा ज़िंदगी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है उसके बिना ढंग से जीवन यापन नहीं किया जा सकता इस कटु सच्चाई को हम झुठला नहीं सकते।
मगर कम समय में और गलत तरीकों से ज्यादा पैसा कमाए जाने के बाद कभी कभी इतना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है कि सारी दुनियां और अपने भी बेगाने हो जाते हैं। इसी बात को फिल्म की कथावस्तु का आधार बनाया गया है। फिल्म का कैरेक्टर विशाल मुम्बईया फिल्मों का एक बेहतरीन एक्टर है मगर उसके बड़े बड़े ख्वाब हैं और कम समय में सुपर स्टार बनने की चाह और झटके में अमीर बनने के नशे को कुदरत का ग्रीन सिंग्नल नहीं मिल पाता है लम्बे चौड़े खर्चों की वजह से उसकी ज़िंदगी एक हाशिये पर आकर रुक जाती है जिसकी वजह से उसका फ्रस्टेशन बढ़ जाता है।
आखिरकार ज्यादा पैसा कम समय में कमाने की लत में वो गलत रास्ता इख्तियार कर लेता है। विशाल की पत्नी और बच्चे उसे गलत काम करने से रोकते हैं मगर वह किसी की नहीं सुनता जिसके परिणाम स्वरुप उसे अपने हँसते खेलते परिवार को छोड़ना पड़ता है, लगातार बीमार रहने के क्रम में लकवाग्रस्त हो जाता है और अंततः उसे यह महसूस होने लगता है कि ‘अपनों की बेवफाई’ ही उसे जीवन में हाथ लगी। इस फिल्म में इरफान खान के अपोजिट एक्ट्रेस महिमा चौधरी नजर आएंगी।
साथ में आर्यन ,पायल ,राज गौतम और ऐनी वसंशिका की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रकाश भालेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के गीतकार इब्राहिम अश्क़ और संगीतकार बप्पी लाहिरी हैं। बता दें कि 29 अप्रैल 2020 को अभिनेता इरफान खान ने कैंसर की वजह से 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ के बाद इरफान खान के चाहने वाले इस फिल्म के बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उम्मीद की जा रही है कि यह मूवी 29 जून को इरफान की आखिरी फिल्म के तौर पर पर्दे पर धमाल मचाएगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
**************************