Interim budget is a strong foundation for Amritkal Babulal Marandi

रांची ,01 फरवरी (एजेंसी)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी सरकार ने अमृतकाल के लिए मजबूत बुनियाद तैयार की है।

उन्होंने कहा कि यह 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में एक कदम है। प्रधानमंत्री का दृढ़ विश्वास है कि हमें चार प्रमुख जातियों गरीब, महिला, युवा, अन्नदाता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि यह अंतरिम बजट इसकी झलक पेश करता है कि आने वाले 5-10 वर्षों में भारत सबसे विकसित देश होगा। देश में कुछ ही सालों में हवाई अड्डों की संख्या 70 से बढ़कर 149 हो गई है। विपक्ष ने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया है। उनके लिए श्वेत पत्र लाया जा रहा है। लोगों को पता चल जाएगा कि मौजूदा विपक्षी पार्टियों ने 2014 से पहले देश को कैसे धोखा दिया था।

*************************

 

Leave a Reply