Intensive investigation and safety campaign started in the country to prevent railway accidents

कोटा 20 Feb, (एजेंसी): भारतीय रेलवे ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूरे देश भर में सघन जांच और संरक्षा अभियान शुरू करने का निर्णय किया है।

पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुरू हुआ यह अभियान अगले एक महीने तक जारी रहेगा।
भारतीय रेलवे ने डिब्बों-इंजनों के पटरी से उतरने, सिग्नल पासिंग एट डेंजर (एसपीएडी) और अन्य प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे बोर्ड, जोनल रेलवे और डिवीजनों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे विभिन्न सेक्शनों, लॉबी, रखरखाव केंद्रों, कार्यस्थलों आदि पर जाएं और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निर्धारित सुरक्षित परिचालन और रखरखाव प्रथाओं की जांच और लागू करने के लिए कार्य पद्धतियों की गहन समीक्षा करें।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि असामान्य घटनाएं सहायक लोको पायलटों-लोको पायलटों द्वारा सिग्नलिंग पहलुओं और ब्रेकिंग प्रथाओं के पालन पर जोर दिया गया है। गति प्रतिबंधों का पालन, ट्रैक मशीनों-टॉवर वैगनों के ऑपरेटरों की काउंसलिंग,कार्य स्थल की सुरक्षा,शॉर्ट-कट इत्यादि की रोकथाम के उपाय करने सहित अधिकारियों को परिचालन,रखरखाव,कार्य पद्धतियों का निरीक्षण करने के लिए अनुभाग-लॉबी रखरखाव केंद्र एवं कार्यस्थल में पर्याप्त समय बिताने का निर्देश दिया गया है।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *