जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार का हार्दिक आभार – पद्मश्री सिमोन उरांव
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजुनाथ भजन्त्री द्वारा आयोजित जनता दरबार में बेड़ो के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुँचे थे।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से पद्मश्री सम्मानित श्री सिमोन उरांव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।जिसपर ग्रामीणों ने उनके स्वास्थ्य के बारे जानकारी साझा की और बताया कि उन्हें चलने-फिरने में काफी परेशानी हो रही है।

उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, राँची को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिसपर जिला प्रशासन की टीम ने तत्काल बेड़ो स्थित पद्मश्री सिमोन उरांव के आवास पर जाकर उन्हें ट्राइसाईकिल उपलब्ध कराया।
जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार का हार्दिक आभार
इस सार्थक पहल की सराहना करते हुए पद्मश्री सम्मानित श्री सिमोन उरांव ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
***********************