*AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद*
श्रीनगर 25 Sep.(Rns/FJ)- उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। “सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा के माछिल इलाके में एलओसी टेकरी नार के पास दो आतंकवादियों को मार गिराया।
पुलिस ने कहा, मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। इनके पास से दो एके-47 राइफल, दो पिस्तौल और चार हथगोले सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
बता दें कि इससे पहले शनिवार की रात दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने दो बाहरी मजदूरों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। फायरिंग में घायल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आतंकियों के हमले में घायल मजदूरों की शिनाख्त बिहार के बेतिया जिले के शमशाद व फैजान कासरी के रूप में हुई है। दोनों काम कर रतनीपोरा लौट रहे थे तभी रास्ते में आतंकियों ने उन्हें रोककर गोली मार दी। खून से लथपथ होकर गिरने के बाद आतंकी भाग निकले। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
*********************************