नईदिल्ली,20 फरवरी (एजेंसी)। दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को खराब मौसम के कारण हवा में 2 झटके झेलने पड़े। इस दौरान यात्रियों की सांसें अटक गई।इंडिगो की उड़ान 6ई6125 ने सोमवार को शाम 5:25 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से श्रीनगर के लिए उड़ान भरी थी।
इस दौरान मौसम खराब होने से विमान हवा में डगमगाने लगा।इस परिस्थिति में यात्री काफी घबरा और सहम गए। हालांकि, कुछ देर बाद झटके बंद होने पर सबने राहत की सांस ली।
विमान में सवार कश्मीर सेवा संघ के प्रमुख बाबा फिरदौस ने बताया कि कुछ समय के लिए ऐसा लगा, जैसे जीवन का अंतिम समय आ गया।उन्होंने बताया कि जब विमान हिल रहा था तो लोगों ने दुआ करना शुरू कर दिया।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें यात्री झटके लगने के दौरान विमान में सहमे दिख रहे हैं।बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मौसम काफी खराब है। यहां बर्फबारी और बारिश हो रही है।
*********************************