India's only active volcano roars again, video of the explosion surfaces

नई दिल्ली 24 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – अंडमान और निकोबार द्वीप समूह स्थित बैरन आइलैंड का ज्वालामुखी एक बार फिर सक्रिय हो गया है। प्रशासन ने जानकारी दी कि मात्र आठ दिनों के भीतर यहां दो बार विस्फोट दर्ज किए गए हैं।

पहला विस्फोट 13 सितंबर को और दूसरा 20 सितंबर को हुआ। दोनों ही विस्फोट हल्के स्तर के थे, लेकिन लावा और धुएं का दृश्य दूर से साफ देखा गया।

सोशल मीडिया पर इस ज्वालामुखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भीतर से लावा उगलते और धधकते अंगारे जैसे दृश्य दिखाई दे रहे हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने ज्वालामुखी का हालिया वीडियो साझा किया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नौसेना के एक युद्धपोत से रिकॉर्ड किया गया था, जिसमें ज्वालामुखी से लावा और धुंआ निकलता हुआ साफ दिख रहा है।

बैरन आइलैंड न सिर्फ भारत बल्कि पूरे दक्षिण एशिया का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी है। यह अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पूर्वी हिस्से में स्थित है और पोर्ट ब्लेयर से समुद्री मार्ग से करीब 140 किलोमीटर की दूरी पर है। द्वीप का कुल क्षेत्रफल 8.34 वर्ग किलोमीटर है और इसे निर्जन क्षेत्र घोषित किया गया है।

अंडमान प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक बैरन आइलैंड पर पहला ज्वालामुखी विस्फोट साल 1787 में दर्ज किया गया था। इसके बाद भी यहां समय-समय पर गतिविधियां होती रहीं।

गौरतलब है कि इस समय दुनिया भर में लगभग 46 सक्रिय ज्वालामुखी मौजूद हैं। बैरन आइलैंड का लगातार सक्रिय रहना वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के लिए अध्ययन का महत्वपूर्ण विषय बना हुआ है।

****************************