Indian shuttler beaten in second leg of Thailand Open

बैंकॉक 03 फरवरी (एजेंसी)। थाईलैंड मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे चरण में गुरुवार को भारत के युवा शटलरों का अभियान फीका पड़ गया।

भारत के लिये दिन की शुरुआत इशान भटनागर और तनीषा क्रैस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी की हार के साथ हुई। इशान-तनीषा की जोड़ी को इंडोनेशिया के अकबर बिनतांग और मारशेला इस्लामी ने 21-19, 21-16 के सीधे गेमों में मात दी।
इसी बीच, किरण जॉर्ज अपने पुरुष एकल मुकाबले में हांगकांग के ली चीक्यु से 22-20, 15-21, 20-22 से हार गये। भारत की अश्मिता चालिहा ने भी अपने महिला एकल मुकाबले का पहला गेम जीत लिया था, लेकिन अंतत: वह डेनमार्क की होमार्क जार्सफेल्ट से 19-21, 21-13, 29-27 से हार गयीं।

दूसरी ओर, रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी चीन के फेंग यांज़े और हुआंग डोंगपिंग से 21-11, 21-10 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *