Indian Railway Warehouse Workers Union expressed its gratitude towards MP Jagdambika Pal.

14.02.2024  –  सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान माल गोदाम श्रामिको से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि रेल मालगोदाम के कर्मचारियों को मिलने वाली मजदूरी में सुधार की आवश्यकता है और सरकार को इस गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। सांसद जगदंबिका पाल के इस कदम की सराहना करते हुए भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (साउथ ईस्टर्न जोन) बिलासपुर, छत्तीसगढ़ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि संसद में बजट सत्र के दौरान माल गोदाम श्रमिकों के हक में आवाज बुलंद करने के लिए संसद माननीय श्री जगदंबिका पाल जी का हम सभी पदाधिकारी सादर आभार व्यक्त करते हैं।

संस्था के अरुण कुमार पासवान, मनोरंजन कुमार और दिगंबर प्रसाद मेहता ने सांसद जगदंबिका पाल जी का अभिवादन किया और माल गोदाम श्रामिको का मसीहा कहते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

इसके अतिरिक्त भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ (बिलासपुर जोन) के हेमंत कुमार साहू ,जोनल सचिव , हिम बहादुर सोनार, जोनल अध्यक्ष संतोष अरुण थोरात जोनल सचिव, विशाल विजय भगत जोनल अध्यक्ष मुंबई महाराष्ट्र ने भी सांसद जगदंबिका पाल के द्वारा श्रमिकों के हित में उठाए गए सवाल की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए उम्मीद जताई कि सरकार निश्चित रूप से रेल मालगोदाम के कर्मचारियों को मिलने वाली मजदूरी में सुधार लाने की दिशा में कारगर कदम उठाएगी।

संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *