Indian Navy will get more strength, defense contract worth Rs 29 thousand crores approved

नई दिल्ली 16 Feb, (एजेंसी)- भारतीय नौसेना की और मजबूती के लिए रक्षा मंत्रालय ने आज बड़े साैदे को मंजूरी दी है। मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब नौ मेरीटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट और भारतीय तटरक्षक बल के लिए छह पेट्रोल एयरक्राफ्ट खरीदे जाएंगे। सौदे के तहत 15 मेरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत देश में ही बनाए जाएंगे।

इसके अलावा सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी बनाए जाएंगे। यह सौदा कुल 29 हजार करोड़ रुपये का होगा। रक्षा सूत्र की माने तो 15 समुद्री गश्ती विमान मेड इन इंडिया सी-295 परिवहन विमान पर बनाए जाएंगे। भारतीय नौसेना और तटरक्षक बेड़े में इन नए परिवर्धन से निगरानी, टोही और गश्ती क्षमताओं में वृद्धि होने की उम्मीद है।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *