श्रीनगर ,31 अगस्त (आरएनएस/FJ)। केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख में बुधवार को भारतीय सेना ने ऊंचाई वाले इलाके में कम ऑक्सीजन से कमी से पीडि़त होने पर एक इजरायली नागिरक को बचाया।
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि इजरायली नागरिक अतर कहाना लद्दाख क्षेत्र में 16,800 फीट की ऊंचाई पर सांस की दिक्कत के साथ-साथ उल्टियां शुरू हो गई थीं।
जिसके बाद भारतीय सेना ने मौके पर पहुंचकर पीडि़ता को मरखा घाटी के पास निमालिंग शिविर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
***************************