राउरकेला 14 जनवरी (एजेंसी)। हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। यहां बिरसा मुंडा स्टेडियम में मेजबान भारत-स्पेन मुकाबला खेला गया। ग्रुप-डी के इस मुकाबले के भारत ने स्पेन को 2-0 से हराया। टीम इंडिया की ओर से 12वें मिनट में अमित रोहिदास (पेनल्टी कॉर्नर) और 26वें मिनट में हार्दिक सिंह (फील्ड गोल) ने गोल किए।
हॉफ टाइम के बाद दोनों ही टीमों ने आक्रमण?जारी रखा। तीसरे क्वार्टर के दूसरे और मैच के 32वें मिनट में भारत को पेनल्टी स्टोक मिला, लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत इस मौके को भुना नहीं सके। स्पेनिश गोलकीपर रफी एड्रियन ने शानदार बचाव किया। अगले ही मिनट में रेन मार्क को यलो कार्ड मिला। 37वें और 43वें मिनट में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर भी मिले। लेकिन गोल नहीं आया। तीन क्वार्टर के बाद स्कोर लाइन 2-0 ही रही।
हाफ टाइम से पहले स्पेन की टीम ने बराबरी हासिल करने के खूब प्रयास किए, लेकिन भारत के डिफेंडर्स ने उसे विफल कर दिया। उसे 24वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में बराबरी का मौका मिला, लेकिन मेहमान टीम उसे भुना नहीं सकी। उसके तुरंत बाद 26वें मिनट में हार्दिक सिंह ने शानदार मैदानी गोल दागते हुए भारत की बढ़त 2-0 कर दी। हॉफ टाइम से ठीक पहले आकाशदीप को ग्रीन कार्ड मिला।
******************************