India ranks fourth among countries with strong military power

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की लिस्ट जारी

नईदिल्ली,03 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। ग्लोबल फायरपावर ने साल 2025 की नई लिस्ट जारी कर दी है. ग्लोबल फायरपावर एक संस्था है, जो दुनिया भर के देशों की सैन्य शक्ति के आधार पर उनकी रैंकिंग तय करती है.

लिस्ट में विश्व के सभी देशों की रैकिंग बताई जाती है. इस बार की रैंकिंग ने पाकिस्तान को हिला दिया है.

ग्लोबल फायरपावर की ताजा रैंकिंग में भारत चौथे स्थान पर है. यानी भारत की सैन्य शक्ति दुनिया भर में चौथे नंबर पर है. साल 2025 की तरह ही भारत 2024 में भी दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सैन्य शक्ति थी.

हालांकि, पाकिस्तान पिछली बार के मुकाबले इस बार और नीचे गिर गया है. लिस्ट में हर बार की तरह ही अमेरिका नंबर एक पर है. दूसरे नंबर पर रूस और तीसरे नंबर पर चीन काबिज है.

ग्लोबल फायरवार इंडेक्स 60 मानकों के आधार पर सेनाओं की ताकत का मूल्यांकन करता है. जैसे- सैन्य इकाइयां, लॉजिस्टिक्स, वित्तीय स्थिति, तकनीकी विकास और भौगौलिक स्थिति आदि मानक शामिल हैं.

2025 की टॉप-10 सैन्य शक्तियां

अमेरिका: पावर इंडेक्स स्कोर 0.0744

रूस: पावर इंडेक्स स्कोर 0.0788

चीन: पावर इंडेक्स स्कोर 0.0788 है

भारत: पावर इंडेक्स स्कोर 0.1184 

दक्षिण कोरिया: पावर इडेक्स स्कोर 0.1656

यूके: पावर इंडेक्स स्कोर 0.1785

फ्रांस: पावर इंडेक्स स्कोर 0.1878

जापान: पावर इंडेक्स स्कोर 0.1839

तुर्की: पावर इंडेक्स स्कोर 0.1902

इटली: पावर इंडेक्स स्कोर 0.2164

भारत का पड़ोसी देश और आतंकवाद का सरपरस्त देश पाकिस्तान 2024 में फायपावर रैंकिंग में नौवें नंबर पर था. हालांकि, इस बार लिस्ट ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है. पाकिस्तान 2025 में नौवें से फिसलर 12वें स्थान पर आ गया है. लिस्ट सैन्य शक्ति में पाकिस्तान की गिरावट दर्शाती है. पाकिस्तान की सैन्य स्थिति और रक्षा आधुनिकीकरण में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिस वजह से पाकिस्तान का बेड़ा गर्क हो गया है. बता दें, लिस्ट में सबसे नीचे भूटान है.

********************************

Read this also :-

हिट: द थर्ड केस के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग करने के लिए तैयार नानी

पर्दे पर फिर से नजर आएंगे इंदर और सुरु