India is the fastest growing economy, said PM Modi at the Summit for Democracy

नई दिल्ली 29 March,(एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कई वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत आज सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है।

लोकतंत्र के लिए दूसरे शिखर सम्मेलन के नेता-स्तरीय पूर्ण सत्र में अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने कहा कि यह अपने आप में दुनिया में लोकतंत्र का सबसे अच्छा विज्ञापन है।

उन्होंने कहा, लोकतंत्र सिर्फ एक ढांचा नहीं है, यह एक भावना भी है। यह इस विश्वास पर आधारित है कि हर इंसान की जरूरतें और आकांक्षाएं समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।

चाहे जीवन शैली में परिवर्तन के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से लड़ने का हमारा प्रयास हो, वितरित भंडारण के माध्यम से पानी का संरक्षण करना हो, या सभी को स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन प्रदान करना हो, हर पहल भारत के नागरिकों के सामूहिक प्रयासों से संचालित होती है।

**********************************

 

Leave a Reply