Indecency with woman in Dhirendra Shastri's story, picked up and thrown across barricading

नई दिल्ली 13 जुलाई ,(एजेंसी)। मशहूर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों ग्रेटर नोएडा में हैं। बाबा बागेश्वर जैतपुर में श्रीमद् भागवत कथा सुना रहे हैं। बाबा बागेश्वर की कथा सुनने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। आलम यह है कि कथा में कल भगदड़ भी मच गई। अब कथा सुनने गई एक महिला के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला श्रद्धालु को एक शख्स उठाकर बैरिकेडिंग के दूसरी तरफ फेंक देता है। इस दौरान वहां एक दारोगा भी मौजूद थे। महिला को जब एक तरफ से दूसरी तरफ फेंका जा रहा था तब दारोगा चुपचाप खड़े थे। दारोगा पर अब गाज गिरी है। कमिश्नर के आदेश पर उक्त दारोगा की लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया गया है।

कथा में हुई अभद्रता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त रूप से वायरल है। इसके अलावा कथा में हो रही अव्यवस्थाओं के अन्य वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें अनेक महिलाओं के बेहोश होने तथा कथा में आए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट के भी वीडियो हैं। महिला से अभद्रता के वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मामले में बागेश्वर धाम के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

मौके पर मौजूद दारोगा के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीसीपी की ओर से कमिश्नर को अपनी रिपोर्ट दी थी। इस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए गुरुवार को दारोगा रमाशंकर उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया। वह घटना के दौरान मौके पर मौजूद थे। जिनकी नियुक्ति आईजीआरएस सेल में थी। अन्य पुलिसकर्मियों को लेकर भी विभागीय जांच चल रही है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल यादव ने कहा कि महिला सुरक्षाकर्मियों के होने के बावजूद भी कथा स्थल पर मौजूद एक पुरुष ने महिला श्रद्धालु को उठाकर बेरिकेडिंग से बाहर फेंका था, जो अभद्रता है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *