17.11.2024 – कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला गुजराती शो श्याम धुन लागी’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस टीवी शो में अभिनेत्री श्रद्धा सिंह एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। अपने भावपूर्ण अभिनय की वजह से श्रद्धा सिंह इन दिन काफी चर्चा में है।
श्रद्धा सिंह अहमदाबाद की रहने वाली है और अभी मायानगरी मुम्बई में रहकर अभिनय के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट छवि कायम करने की दिशा में गतिशील हैं। श्रद्धा ने हिंदी और गुजराती भाषा में टीवी शो, शॉर्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो, वेबसीरिज और फिल्मों में अभिनय किया है। इन्होंने कई गुजराती फिल्म जैसे ‘हू छू ने’, ‘हाथताल’, ‘अम्मा’ आदि में अभिनय किया है।
शार्ट फिल्म ‘माथा नो मलाजो’, ‘सिंगल मधर’, ‘रिसामने बेथेली बहु’, हिंदी फिल्म ‘मुम्बई टू आगरा’ हिंदी टीवी सीरियल ‘किस्मत की लकीरों से’, ‘राजमहल’, ‘पलकों की छांव में’, ‘सुहाग’ में भी अभिनय किया है।
आगामी प्रोजेक्ट में इनकी एक हिंदी फिल्म और वेबसीरिज आ रही है। रंगमंच पर भी अपने अभिनय का जलवा बिखर चुकी अभिनेत्री श्रद्धा सिंह कहती हैं कि वह जितना लगन से काम करेंगी अनुभव के साथ उनका एक्टिंग स्किल और बेहतर होगा।
वह हर प्रकार के किरदार बखुबी निभा लेती हैं लेकिन उन्हें दमदार और भावुक किरदार करना ज्यादा पसंद है। अभिनय की दुनिया में आने से पूर्व मॉडलिंग करने के साथ साथ श्रद्धा सिंह ने मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लिया था।
उन्होंन कई रैंप शो और कई विज्ञापन फिल्में भी की हैं और ब्राइडल ज्वैलरी शूट भी किया है। श्रद्धा सिंह को ट्रेवलिंग, डांसिंग, रीडिंग और कुकिंग का शौक है।
श्रद्धा सिंह, संजय लीला भंसाली और मधुर भंडारकर जैसे निर्दशकों के साथ काम करने को इच्छुक हैं। बचपन से ही अभिनय में रुचि रखने वाली श्रद्धा सिंह अपना आदर्श अपने पिता को मानती हैं। वह अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और मनोज वाजपेयी को बेहद पसंद करती हैं और चाहती हैं कि वह अपने अभिनय कौशल को निखार कर इस काबिल बने कि अपनी पसंदीदा अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका प्राप्त कर सके। इसके लिए अभिनेत्री श्रद्धा सिंह फिलवक्त अच्छे और बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
**************************