In the middle of discussions Singer Anupama Chakraborty Srivastava

17.03.2023 – फिल्म ‘शोला बारूद’, ‘वसंत ऋतु’, ‘जय मैहर धाम की’ में  प्लेबैक सिंगिंग कर चुकी गायिका अनुपमा चक्रवर्ती श्रीवास्तव दुबई में मेलोडी क्वीन ऑफ यूएई के सम्मान से सम्मानित होने के बाद इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कई वर्षों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गायकी के क्षेत्र में क्रियाशील रहने के क्रम में अनुपमा चक्रवर्ती श्रीवास्तव, इंटरनेशनल इंडियन आइकॉन यूएस (शिकागो) में भी मशहूर संगीतकार जतिन पंडित के साथ जज रह चुकी हैं।

In the middle of discussions: Singer Anupama Chakraborty Srivastava

अनुपमा की म्यूजिक एलबम ‘पहला पहला प्यार’ को अभिनेता आमिर खान ने रिलीज़ किया था। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से भी अनुपमा के गायन को सराहना मिल चुकी है। अनुपमा ने हिंदी फिल्मों, प्रादेशिक फिल्मों और एलबमों में अपने आवाज का जादू बिखेरा है। अनुपमा चक्रवर्ती श्रीवास्तव बनारस की पृष्टभूमि से है और बचपन से गीत-संगीत के प्रति उनका विशेष आकर्षण रहा है। विद्यालय और स्नातक की शिक्षा में उनका एक विषय गीत संगीत भी था। बाद में मुम्बई आकर इन्होंने अपनी गायकी को शिखर तक पहुंचाया।

देश में ही नहीं विदेशों में हजारों शो कर चुकी अनुपमा एक बेहतरीन सिंगर हैं जिनकी पकड़ बॉलीवुड गायन के साथ गजल और भजन जैसे गीतों में भी है। किशोर कुमार के गीतों से वो बहुत प्रभावित हैं। साथ ही लता मंगेशकर और आशा भोसले को बेहद पसंद करती हैं। हाल ही में रिलीज हुई हुमा कुरैशी और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ में इनके दो गाने हैं। जिसमें ‘ये एक जिंदगी’ श्रोताओं का पसंदीदा गीत बन गया है। फिलवक्त सोशल मीडिया में यह गाना ट्रेंड कर रहा है। भारत के अलावा लगभग आधी दुनिया में अनुपमा शो कर चुकी हैं और अभी भी कर रही हैं। जिसमें ईस्ट और साउथ अफ्रीका, सिंगापुर, ओमान, आबुधाबी, बहरीन, लंदन, हालैंड, श्रीलंका आदि देश शामिल है। गायन के क्षेत्र में इन्हें कई सम्मान भी मिले हैं। अनुपमा के आगामी शो जयपुर, गुजरात, मुंबई और अमेरिका में होने वाले हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *