In Sahibganj, players did garbage collection under the Swachh Bharat programIn Sahibganj, players did garbage collection under the Swachh Bharat program

साहिबगंज, 07.10.2021  –  युवा मामले एवम् खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत  नेहरू युवा केन्द्र, साहेबगंज एवम जिला प्रशासन साहेबगंज के संयुक्त तत्वावधान में 01  से 31 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम में जिले के सभी  गाॅव – गाॅव से  30 -30 किलो   प्लास्टिक कचरा संग्रह करते हुए जिले से कुल 11000 किलो पलास्टिक कचरा का संग्रह करने का निर्णय लिया गया है।

जिसके अंतर्गत 06 -07 अक्टूबर  *”स्वच्छ भारत” अभियान चलाया जा रहा है आज जिले के खिलाड़ियों ने सिदो कान्हु स्टेडियम, बस स्टैंड, सदर अस्पताल के निकट पलास्टिक कचरा का संग्रह किया एवं लोगों को प्लास्टिक कचरा ना फैलाने एवं सिंगल न्यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु जागरूक किया।

जिले में खिलाड़ियों द्वारा कल भी प्लास्टिक कचरा संग्रहण किया जाएगा और इसका उचित प्रबंध भी किया जाना है।स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि प्लास्टिक हमारे वातावरण एवं हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है इसलिए जिले वासी भी प्लास्टिक कचरा का सही प्रबंधन करने के साथ-साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करें।

In Sahibganj, players did garbage collection under the Swachh Bharat program-
In Sahibganj, players did garbage collection under the Swachh Bharat program

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन, राष्ट्रीय कोच योगेश यादव, डे बोर्डिग कोच मो बेलाल,डे बोर्डिग बालिका एवम् आवासीय बालक एथलेटिक्स केन्द्र के खिलाड़ी , एन वाई के कार्यकर्ता समेत अन्य उपस्थित थे।

 

नाले में गिरते लोग कुम्भकर्णी नीद में रांची नगर निगम अधिकारी

डॉ. जाकिर हुसैन पार्क का 75 घंटे में हुआ जीर्णोद्धार

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *