In order to save the destitute animal, the car went out of control and fell into the ditch, 6 people died

इकौना 06 Aug. (एजेंसी): बौद्ध परिपथ पर अढुआपुर के निकट एक कार पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि घायल चालक का इलाज इकौना सीएचसी में चल रहा है। जानकारी के अनुसार नेपाल गंज के त्रिभुवन चौक निवासी वैभव गुप्ता सात लोगों के साथ कार से बलरामपुर शहर स्थित रिश्तेदारी में आए थे।

देर रात वह नेपालगंज जा रहे थे। इस दौरान इकौना क्षेत्र के अढुआपुर के निकट बौद्ध परिपथ पर बेसहारा मवेशी को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक महिला नाथ उपाध्याय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कटर से कार का दरवाजा कटवाकर घायलों को बाहर निकलवाया।

घायलों की एंबुलेंस की मदद से इकौना सीएचसी उपचार के लिए भिजवाया गया। सीएचसी में चिकित्सकों ने दो बच्चों, एक महिला, युवती नीति, नीलांश गुप्ता समेत पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। हालत नाजुक देख वैभव को जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया, जहां उसकी भी मौत हो गई। घायल चालक अजय मिश्रा निवासी बरोहरा, नानपारा बहराइच का इलाज सीएचसी में चल रहा है।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *