In Junagadh, a speeding car crossed the divider and collided with another car

7 लोगों की मौत

अहमदाबाद,09 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। गुजरात के जूनागढ़ में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर दूसरी कार से जा भिड़ी। हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 5 छात्र शामिल हैं।

हादसा जेतपुर-वेरावल राजमार्ग पर सुबह 8 बजे भंडुरी गांव के पास हुआ है। दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। टक्कर के बाद एक कार में आग भी लग गई।पुलिस ने शवो को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि राजमार्ग पर दोनों तरफ से वाहन अपनी रफ्तार में आ रहे थे। तभी एक कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, फिर दूसरी तरफ से आ रही कार से जा भिड़ी।एक कार में 2 लोग, जबकि दूसरी कार में 5 छात्र सवार थे।

सभी छात्र परीक्षा देने कॉलेज जा रहे थे।पुलिस ने बतााय कि एक कार में सीएनजी सिलेंडर टक्कर के बाद फट गया, जिससे वाहन में आग लग गई। जांच जारी है।

********************

Read this also :-

पुष्पराज की आंधी में उड़ा बॉक्स ऑफिस

वरुण धवन की बेबी जॉन के ट्रेलर की रिलीज डेट से उठा पर्दा