21.03.2024 – जी टीवी पर रोज़ाना शाम 7.00 बजे प्रसारित होने वाला शो ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ में अब रोमांस का ऐसा तड़का देखने को मिलेगा कि दर्शक इस शो को देखते वक्त अपनी नज़रें नहीं हटा सकेंगे।
डोम एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस टीवी शो में अविनेश रेखी, तनीषा मेहता और मोनिका खन्ना की मुख्य भूमिका है।
पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में हीर (तनीशा मेहता) और रांझा (अविनाश रेखी) के बीच बेपनाह मोहब्बत रहने के बावजूद उनके बीच विकसित लव केमिस्ट्री में नया मोड़ तब आता है जब रांझा की विधवा भाभी तेजी (मोनिका खन्ना) की इंट्री होती है जिसकी शादी रांझा से पहले ही तय हो चुकी है।
ऐसे में क्या हीर और रांझा को इस जीवन में एक-दूसरे का साथ मिल पाएगा या फिर उन्हें एक-दूजे को पाने के लिए अगला जन्म लेना होगा ? यही ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ का केंद्रबिंदु है। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ज़ी 5’ पर भी दर्शकों के लिए उपलब्ध है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
****************************