भाषा को लेकर फिर हुआ कलेश, VIDEO आया सामने
मुंबई 30 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): महाराष्ट्र में भाषा को लेकर एक और विवाद सामने आया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोगों को एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ भाषा को लेकर बहस करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद, एक युवक आता है और गार्ड को धमकी देता है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक गार्ड को 15 दिनों के भीतर मराठी भाषा सीखने का अल्टीमेटम दे रहा है। साथ ही, उसे यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि “मराठी नहीं सीखी तो कान के नीचे मारूंगा”।
इस धमकी भरे बयान के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और इस घटना की निंदा की जा रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह घटना कहां की है और सिक्योरिटी गार्ड किस स्थान पर कार्यरत है।
वीडियो में दिख रहे अन्य लोग भी गार्ड के साथ भाषा को लेकर बहस करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन युवक की धमकी ने इस पूरे मामले को तूल दे दिया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस घटना पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
************************