I have also been suffering this insult for 20 years.. PM Modi called the Vice President, expressed grief over the derogatory copy being taken down.

नई दिल्ली 20 Dec, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन कर एक सांसद द्वारा उनकी अपमानजनक तरीके से नकल उतारे जाने पर दुःख व्यक्त किया है।

राज्यसभा के पदेन सभापति धनखड़ ने बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया और उन्होंने संसद परिसर में कुछ सांसदों द्वारा प्रदर्शित की गयी अपमानजनक नाटकीयता पर अत्यंत दुःख व्यक्त किया। उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं, लेकिन देश के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ, और वह भी संसद में, ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है।”

धनखड़ ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री से कहा कुछ लोगों की बेतुकी हरकतें मुझे मेरा कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों का सम्मान करने से नहीं रोक सकती हैं। मैं संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं और इस प्रकार के अपमान मुझे अपने मार्ग से विचलित नहीं कर सकते।”

इससे पहले मंगलवार को राज्यसभा में सभापति ने कहा “सोचिए कि मेरे दिल पर क्या गुजर रही होगी जब एक सांसद (कल्याण बनर्जी) द्वारा उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया जा रहा था और एक वरिष्ठ नेता (राहुल गांधी) वीडियोग्राफी कर रहे थे। इसमें मुझ पर व्यक्तिगत हमला किया जा रहा था।”

धनखड़ ने कहा, “यह एक किसान और एक समुदाय का अपमान मात्र नहीं है, यह राज्य सभा के सभापति के पद का निरादर है। और वह भी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी के सदस्य द्वारा जिसने इतने लंबे समय तक शासन किया हो।”

संसद में मंगलवार को सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति का मखौल बनाने की घटना पर पीड़ा व्यक्त करते हुए धनखड़ ने कहा “आज हमें सबसे गिरा हुआ स्तर देखने का मौक़ा मिला। उन्होंने राज्यसभा में मौजूद कांग्रेस के सांसद, चिदंबरम से पूछा कि ‘संसद का एक वरिष्ठ सदस्य, दूसरे सदस्य की वीडियोग्राफी करता है… किस लिए, मैं आपको बताता हूं कि मुझे बहुत कष्ट हुआ’ है।”

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *