Huge quantity of liquor recovered in Saran, three arrested

छपरा 01 Dec, (एजेंसी): बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

उत्पाद विभाग के सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि बुधवार की देर रात दो ट्रक के माध्यम से पंजाब और हरियाणा निर्मित विदेशी शराब की खेप रिविलगंज थाना क्षेत्र से होकर जाने वाली है। इस सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने रिविलगंज थाना पुलिस की सहायता से वाहन जांच प्रारंभ कर दिया।इस दौरान दो ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी।

सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रूपये से अधिक है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब बिहार के समस्तीपुर ले जायी जा रही थी।

************************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *