Huge fire in Delhi hospital, patients were rescued by breaking the glass with the help of a crane

एक की मौत, 11 घायल

नई दिल्ली 09 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  दिल्ली के आनंद विहार इलाके में उस समय अफरातफरी मच गई, जब कॉसमॉस अस्पताल में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस आग की वजह से एक शख्स की मौत हो गई और 11 लोग घायल हुए हैं।

आग इतनी भीषण थी कि मरीजों को हॉस्पिटल का कांच तोड़कर निकाला गया। इस हादसे में हॉस्पिटल के एक कर्मचारी की दम घुटने से मौत हो गई। फिलहाल मौके पर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। हॉस्पिटल से 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। मरने वाले की पहचान अमित के रूप में हुई है।

अस्पताल में से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम ने दिल्ली पुलिस दमकल विभाग और फायर ब्रिगेड की आधुनिकरण मशीनों का प्रयोग किया गया। आग के कारण हॉस्पिटल में इतना धुआं भर गया था कि रेस्क्यू में लगे लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रयोग कर अंदर जाना पड़ा।

साथ ही साथ लोगों को रेस्क्यू करने के लिए अस्पताल की कांच के शीशे तक फोड़े गए। अस्पताल के स्टाफ ने बात करते हुए बताया कि कंडीशन बहुत बुरी थी। अंधेरा ही अंधेरा था, अंदर थोड़ी देर रहते ही सांस लेने में प्रॉब्लम आ रही थी।

**************************