Huge crowd of faith gathered in Vindhyachal on the first day of Shardiya Navratri

*लाखों भक्तों ने किया मां का दीदार*

*माता विंध्यवासिनी के जयकारे से गुंजायमान हुआ क्षेत्र*

*नवरात्र के प्रथम दिन उमड़ी लाखों भक्तों की भीड़*

*व्यवस्था में जुटा प्रशासन, मण्डलायुक्त, डीएम, एसपी ने खुद संभाली कमान*

*देश के कोने कोने से भक्तों का उमड़ा जनसैलाब चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था*

मीरजापुर ,26 सितंबर (आरएनएस/FJ)। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस सोमवार को मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन हेतु भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। भोर के चार बजे मंगला आरती के साथ ही श्रद्धालुओं के जयकारों के घोष से समूचा विन्ध्यधाम गुंजायमान हो उठा। प्रथम दिवस दर्शनार्थियों के आंकड़ों का आंकलन भोर में ही लगभग डेढ़ लाख रहा।

देर शाम तक तकरीबन 5 लाख से ज्यादा भक्तों के दर्शन पूजन का अनुमान लगाया जा रहा है हालांकि खबर भेजे जाने तक मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही है समूचा क्षेत्र मां विंध्यवासिनी के जय जय कार से गूंज रहा है। विंध्याचल शारदीय नवरात्र मेले में देश के विभिन्न राज्यों बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, दिल्ली सहित अन्य राज्य एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लाखों की संख्या में भक्त उमड़े हुए थे।

सड़क मार्ग से लेकर रेलवे मार्ग से भक्तों के आने का तांता लगा हुआ है। बड़ी संख्या में भक्तों 1 दिन पहले से ही मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़ पड़े थे। इस बार जिला प्रशासन ने मेले को काफी गम्भीरता से लिया इसका अंदाजा इसी बात से लिया जा सकता है कि मण्डलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र सहित जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र जहां दर्शनार्थियों के साथ काफी वक्त बिताया है, वही सभी अधिकारी खुद लगातार नंगे पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमणशील नजर आए हैं।

खुद जिलाधिकारी भ्रमण के दौरान मन्दिर से लेकर गंगा घाटों तक ड्यूटी पर तैनात पुलिस, प्रशासन के लोगों के साथ साथ सफाई कर्मचारियों का भी उत्साह वर्धन करती दिखी। भ्रमण के दौरान दीवान घाट पर दर्शनार्थी महिलाओं से संवाद भी किया। उन्होंने साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था पर विशेष दिशा निर्देश जारी किया।

घाटों पर तैनात पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए डीएम ने कहा कि पानी के अंदर लगे बैरिकेटिंग के बाहर कोई भी स्नानार्थी न जाने पाए, गंगा का जलस्तर का गहरा है दुर्घटना घट सकती है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने प्रात: पांच बजे से अपने मातहतों संग पूरे उत्साह व उमंग के साथ मेला क्षेत्र में उपस्थित श्रद्धालुओं की सुरक्षा में डटे रहे।

वे स्वयं अपने हाथों में ध्वनियंत्र लेकर जय माता दी का उद्घोष लगाने के साथ साथ श्रद्धालुओं को जागरूक करने का कार्य किया। मन्दिर पर कतारों में जाकर उन्हें सुविधा के साथ दर्शन की व्यवस्था भी करते रहे। वृद्ध, दिव्यांगों को कप्तान के निर्देश पर पुलिस बल के लोग सहारा देकर दर्शन पूजन कराते भी देखे गए।

एडीएम शिवप्रताप शुक्ला, एडीएम नमामि गंगे अमरेंद्र वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह इत्यादि प्रशासनिक अधिकारी मेला क्षेत्र में अनवरत भ्रमण कर मेला व्यवस्था की जानकारी लेते रहे।

विंध्याचल पहाड़ पर स्थित देवी मंदिरों में भी है भक्तों की भीड़

मीरजापुर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां विंध्यवासिनी देवी धाम सहित पहाड़ पर स्थित मां अष्टभुजी देवी का कालीखो इत्यादि मंदिरों में भी लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। जहां सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों के दर्शन पूजन के लिए कतार लगी रही है काफी संख्या में भक्त रोपवे के जरिए मां का दीदार करने के लिए पहाड़ की यात्रा करते देखे गए।

बदला हुआ दिख रहा है विंध्य धाम का स्वरूप

मां विंध्यवासिनी देवी धाम में दर्शन पूजन के लिए आने वाले भक्तों के लिए इस बार का नजारा कुछ और भी दिखलाई दे रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष काफी कुछ बदलाव जहां नजर आ रहा है वही तंग गलियों की बजाय अब लोगों को शुगम आवागमन की सुविधा मुहैया होने के साथ-साथ तमाम प्रकार की सुविधाएं भी नजर आने लगी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण विंध्य कारिडोर परियोजना के तहत यहां निर्माण कार्य जहां जोर शोर से चल रहा है वही

भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने पाए इसके लिए खुद अधिकारी बराबर मेला क्षेत्र में विचरण करते हुए नजर आ रहे हैं लोगों को विंध्य धाम का आकर्षक रौनक न केवल खूब भा रहा है, बल्कि लोगों द्वारा इसकी सराहना भी की जा रही है

आम दर्शनार्थी की भांति नगर विधायक ने किया दर्शन पूजा

विंध्याचल देवी धाम के तीर्थ पुरोहित एवं नगर विधानसभा से भाजपा विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने भी व्यवस्था संचालन के साथ ही मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन आम भक्तों की तरह कतार में होकर किया है।
इस दौरान उन्होंने देश के कोने कोने से आने वाले भक्त जनों का कुशल क्षेम भी जाना तथा मां विंध्यवासिनी दरबार में सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की है।

विंध्याचल नवरात्र मेला संक्षिप्त खबरें……

मां विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला में आने वाले श्रद्धालुओ की सुरक्षा व सुविधा के लिये जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा प्रत्येक स्तर पर बुनियादी सुविधाये उपलब्ध कराया गया हैं। जिलाधिकारी द्वारा स्वंय अनवरत मेला क्षेत्र में भ्रमण कर प्रत्येक स्तर पर किये गये व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया जा रहा हैं।
कालीखोह मंदिर पर छावनी की कोई बयवस्था न होने से कड़कड़ाती धूप में यात्री लाइन लगाने को मजबूर
नजर आए हैं।

जिलाधिकारी द्वारा शारदीय नवरात्र मेला के प्रथम दिन पूर्वान्ह 06:30 बजे मेला क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का

किया गया निरीक्षण

श्रद्धालुओ की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा अनवरत मेला में भ्रमण कर

करायी जा रही हैं चाक चैबन्द व्यवस्थाए

गंगा घाटों पर भ्रमण कर साफ सफाई को देखने के पश्चात आने वाले श्रद्धालु व महिला श्रद्धालुओ से की गयी वार्ता
व्यवस्थाओं के बारे में ली गयी जानकारी, श्रद्धालुओ द्वारा सफाई व अन्य व्यवस्थाओं की गयी सराहना
जिलाधिकारी ने सफाई कर्मी सेे वार्ता कर बेहतर सफाई के लिये की गयी सराहना

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने आयें श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विभिन्न घाटो पर डॉग स्क्वाड के साथ चेकिंग तथा भ्रमण कर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को दिया गया

आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने मेला क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को गंभीरता से ड्यूटी देने के लिए सख्त निर्देश दिए। एक एक पॉइंट पर खुद निरीक्षण कर हिदायत दे रहे पुलिस अधीक्षक

शारदीय नवरात्र मेला के प्रथम दिन प्रात: लगभग 6.30 बजे जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर मेला व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण। दुकानों पर लगाए गए रेट लिस्ट देखा गया कुछ दुकानों पर स्पष्ट दिखाई न देने पर सहायक श्रमायुक्त को इसे सुनिश्चित कराने का निर्देशित किया कि रेट लिस्ट सामने लगाया जाए, ताकि स्पष्ट दिखाई दे।

जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण कर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रसाद शुक्ल उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र ने नवरात्र के प्रथम दिन मां विन्ध्यवासिनी दर्शन कर किया मेला व्यवस्था का निरीक्षण

********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *