सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अयोध्या ,29 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला दर्शन के लिए भक्त बड़ी संख्या में आ रहे हैं। इसे देखते हुए मंदिर के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
श्री राम जन्मभूमि के एसपी (सुरक्षा) बलरामाचारी दुबे ने बताया कि महाकुंभ के चलते अयोध्या में दर्शन करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। उसको देखते हुए काफी अधिक संख्या में फोर्स लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि सारे प्रशासनिक अधिकारी भ्रमणशील हैं। परिसर में अच्छे से बैरिकेडिंग की गई है। दर्शनार्थियों को कतारबद्ध चलने को कहा जा रहा है। पीएफसी में उनके सामान जमा करते हैं, फिर दर्शन कराया जा रहा है। प्रवेश और निकास मार्ग अलग-अलग बने हैं जिससे भीड़ एकत्रित न हो। जो भी सावधानी हो उसे बरत रहे हैं। जितने भी श्रद्धालु आ रहे हैं उन्हें दर्शन करा सकें।
गौरतलब है कि अयोध्या के राम मंदिर में रविवार को अनुमान से अधिक संख्या में भक्त पहुंचे, जिस वजह से निकासी मार्ग को बदलना पड़ा। वहीं, अयोध्या की प्रमुख सड़कों पर लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा। इसे देखते हुए ट्रस्ट को अपील करनी पड़ी।
प्रयागराज में महाकुंभ के प्रारंभ होने के साथ ही अयोध्या में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने आस-पड़ोस के जिलों में रहने वाले लोगों से 15-20 दिन बाद आकर दर्शन करने की अपील की है।
ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय की तरफ से की गई अपील में कहा गया है कि पिछले तीन दिनों से अयोध्या जी में श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
अयोध्या धाम की जनसंख्या एवं आकार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इतनी अधिक संख्या में भक्तों को एक दिन में रामलला के दर्शन कराना बहुत कठिन है और इसी कारण भक्तों को परेशानी हो रही है।
हमारा यह निवेदन है कि पास-पड़ोस के भक्तजन 15-20 दिन के पश्चात दर्शन करने हेतु अयोध्या जी पधारें ताकि बहुत दूर से आने वाले भक्त अभी सुविधा से प्रभु के दर्शन कर सकें। इससे सभी को सुविधा होगी। वसंत पंचमी के बाद फरवरी मास में काफी राहत रहेगी तथा मौसम भी अच्छा हो जाएगा।
*******************************
Read this also :-
कन्नप्पा में रेबेल स्टार प्रभास का फर्स्ट लुक की पहली झलक आई सामने
धनुष की फिल्म तेरे इश्क में का नया टीजर आउट