Horrific road accident Car rammed into a parked truck, 5 people died and 13 injured

यादगिरि 06 June (एजेंसी): कर्नाटक के यादगिरि जिले के बालीचक्र क्रॉस के पास एक खड़े ट्रक से कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 13 गंभीर रूप से घायल हो गए। यादगिरि के डिप्टी एसपी ने बताया कि हादसा बालिचक्र क्रॉस के पास हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।

मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया है कि, मारे गए सभी लोग आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले के वेलागोडु गांव के रहने वाले थे। ये सभी ख्वाजा बंदेनवाज उर्स में शामिल होने कर्नाटक के कलबुर्गी जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, हादसा मंगलवार (6 जून) की सुबह 4 बजे हुआ, जब 18 लोगों को ले जा रहा क्रूजर वाहन ट्रक से जा भिड़ा।

सूचना मिलते ही यादगिरि के डिप्टी एसपी बसवेश्वर और सैदापुर के पुलिस इंस्पेक्टर ने घटनास्थल का दौरा किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए रायचूर आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

***************************

 

Leave a Reply