सीधी 08 June, (एजेंसी): मध्य प्रदेश से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहां के सीधी जिले में में आज (गुरुवार) सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक (बल्कर) और जीप के बीच की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार घटना करीब 10:15 बजे की है। जिला मुख्यालय समेत आसपास के 3 थानों की पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। बल्कर सीधी से नगरी की ओर जा रहा था तो वही जीप में सवार लोग सीधी की ओर आ रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है।
******************************