Hindustan Zinc inaugurated the Agricultural Service Center

भीलवाड़ा ,22 दिसंबर(एजेंसी)। हिन्दूस्तान जिंक द्वारा बायफ के सहयोग से संचालित समाधान परियोजना के तहत् रामपुरा आगुचा में तांबावती नगरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तहत किसानों को आधुनिक कृषि व तकनिकी के साथ साथ कृषि प्रसंस्करण की योजना से जोडने के लिये कृषि सेवा केन्द्र की स्थापना की है।

हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर के तहत् 5 कृषि विकास केन्द्र स्थापित किए जायेगें। इन केन्द्रो पर फसल के बीज,उर्वरक,कीटनाशक आदि उचित दर पर उपलब्ध होगें।

इसी तरह एफपीओ रामपुरा आगुचा के अतिरिक्त दरीबा,देबारी, और चित्तौडग़ढ़ में स्थापित किए गए हैं। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ दुर्गा लाल रैगर ने कृषि सेवा केन्द्र का उद्घाटन कर हिन्दुस्तान जिंक के इस प्रयास की सराहना की।

कार्यक्रम में आगुचा आईबीयू के सीईओ किशोर कुमार, प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़,विकास अधिकारी ज्योति प्रजापत, यूनियन के महेंद्र सोनी,जितेन्द्र नागर,उपसरपंच उगम लाल गुर्जर, डॉ. सतीश मालवी नोडल ब्लॉक अधिकारी, डॉ. गौतम रंका पशु चिकित्सा अधिकारी- भीलवाड़ा प्रभु लाल जाट व तांबावती नगरी कृषक उत्पादक संगठन के बोर्ड सदस्य सहित कृषि विभाग के अधिकारी एवं बायफ की टीम उपस्थित थे।

कार्यक्रम में 200 से अधिक किसानों ने भाग लेकर अपने अनुभव और प्रतिक्रिया साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *