Himachal Chief Minister's health deteriorated, admitted to IGMC Shimla

शिमला 26 Oct, (एजेंसी) : हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत खराब होने की खबर सामने आ रही है। सीएम सुक्खू को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आधी रात के बाद सीएम को अस्पताल लाया गया और फिर यहां पर उन्हें भर्ती किया गया है।

फिलहाल, उनकी सेहत ठीक है और चिंता वाली कोई बात नहीं है। आईजीएमसी के सूत्रों ने सीएम के भर्ती होने की पुष्टि की है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी जानकारी नहीं दी गई है।

जानकारी के अनुसार, देर रात ढाई बजे के करीब सीएम के पेट में दर्द हुआ। इस दौरान उन्होंने सीएम निवास ओक ओवर से आईजीएमसी लाया गया। जांच में पता चला है कि सीएम के पेट में दर्द के अलावा, सूजन भी है। ऐसे में उन्हीं भर्ती कर लिया गया। गौरतलब है कि पांच माह पहले सीएम ने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भी इलाज करवाया था।

यहां पर सीएम सुक्खविंदर पांव में दर्द की शिकायत के बाद चेकअप के लिए पहुंचे थे। यहां पर उनका एमआरआई करवाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *