Heavy rains across the country morning darkness in Delhi, alert in many states including Himachal-Haryana

नई दिल्ली 29 June (एजेंसी): देश के अधिकांश राज्यों में मानसून दस्‍तक दे चुका है। राष्ट्रीय राजधानी द‍िल्‍ली में अचानक मौसम ने करवट ली और सुबह ही आसमान में घनघोर काले बादल छा गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक कई राज्यों को बारिश का सामना करना पड़ सकता है। इधर, भारी बारिश के चलते मुंबई में गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। खबर है कि मौसम की मार के चलते मुंबई में दो की मौत हो गई है। वहीं, एक घायल है।

IMD ने बुधवार को बताया कि उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों तक सक्रिय मॉनसून की स्थिति बनी रह सकती है। साथ ही अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिम मॉनसून देश के बचे हुए हिस्सों की ओर बढ़ सकता है। इनमें राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के बचे हुए हिस्से शामिल हैं।

राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में देर रात से ही बारिश जारी है। बिहार में भी बादल और हल्की बारिश के साथ मौसम राहत दे रहा है। केरल, गोवा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड, गुजरात समेत समेत कई राज्य बीते दो दिनों में भारी बारिश का सामना कर चुके हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश में तीन दिनों में अच्छी बारिश के आसार हैं। वहीं, अगले 5 दिनों में कोंकण और गोवा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के घाट, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश जमकर भीगेंगे। बिहार में भी 30 जून तक भारी बारिश की संभावनाएं हैं।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *