Heartfelt tributes were paid to the martyrs of the Pahalgam attack at the Press Club

नमन श्रद्धांजलि

राँची प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य रहे मनमोहन सिंह जी को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी

25.04.2025 – पहलगाम हमले के शहीदों को राँची प्रेस क्लब  में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर पाक समर्थित आतंकवाद का पुतला भी पत्रकारों ने फूंका। शोक की इस घड़ी में सभी पहलगाम के शहीदों और प्रेस क्लब के सदस्य रहे दिवंगत पत्रकार साथी मनमोहन सिंह जी के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी।

Heartfelt tributes were paid to the martyrs of the Pahalgam attack at the Press Club

इस दौरान अपने वक्तव्य में प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोरेन ने कहा कि यह नरसंहार भारत की गरिमा पर प्रहार है, देश के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे, भारत सरकार से आग्रह है कि आतंकवाद को रोकने के लिए वह सख्त कदम उठाए ताकि पुलवामा, पहलगाम के बाद कोई और दूसरी घटना आतंकी न देश मे दोहराई जा सके।

वहीं अध्यक्ष ने दिवंगत पत्रकार साथी को याद कहा कि मनोमहन सिंह जैसे व्यक्ति का निधन पत्रकार बिरादरी के किये अपूरणीय क्षति है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। ततपश्चात सभी पत्रकार साथियों ने प्रेस क्लब के बाहर पाकिस्तान का पुतला फूंका और पाकिस्तान और आतंकवाद विरोधी नारे लगाए।

Heartfelt tributes were paid to the martyrs of the Pahalgam attack at the Press ClubHeartfelt tributes were paid to the martyrs of the Pahalgam attack at the Press Club

इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल सोरेन, सचिव अमरकांत, संयुक्त सचिव, रतनलाल , कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, कार्यसमिति सदस्य आलोक सिन्हा , राजू प्रसाद, विजय मिश्रा , चन्दन भट्टाचार्य, मोनू कुमार, सौरभ कुमार शुक्ला, सन्दीप मिश्रा, सौरव कुमार, चन्दन वर्मा, कमलेश मिश्रा, विजय गोप, परवाज़ खान, नीतीश कुमार, जेमिनी सरकार सहित दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद थे। सभी ने समवेत पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ बुलंद किया और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

************************