Health services are in a bad state under the BJP government, patients are not getting treatment Akhilesh Yadav

लखनऊ 18 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं।

गरीब और जरूरतमंद मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें न तो अस्पतालों में सुविधाएं मिल पा रही हैं और न ही समय पर एम्बुलेंस या वेंटिलेटर जैसी जरूरी सेवाएं।अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा लगातार बढ़ती जा रही है और सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही।

उन्होंने कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की हालत खराब है। मानकों के अनुरूप सुविधाएं न होने के कारण मरीजों की जान तक चली जा रही है। सरकार मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों को न तो पर्याप्त बजट दे रही है और न ही जरूरी संसाधन। यहां तक कि एम्बुलेंस सेवा भी चरमरा चुकी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में 108 एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई थी ताकि गरीबों को तत्काल सहायता मिल सके। लेकिन भाजपा ने उसे भी बर्बाद कर दिया।

कई जिलों में मेडिकल कॉलेज के नाम पर सिर्फ इमारतें खड़ी हैं, जहां न डॉक्टर हैं, न प्रोफेसर, न तकनीकी स्टाफ और न ही जरूरी उपकरण। उन्होंने आरोप लगाया कि ये मेडिकल कॉलेज अब सिर्फ रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं।

लखनऊ की चिकित्सा व्यवस्था पर भी अखिलेश यादव ने सवाल उठाया और कहा कि राजधानी के बड़े अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर तक नहीं मिल पाता। कई बार वेंटिलेटर की कमी के कारण मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को इन समस्याओं की कोई चिंता नहीं, उनकी नज़र कहीं और है।अखिलेश यादव ने दावा किया कि समाजवादी सरकार के समय मरीजों की सुविधा के लिए लोहिया संस्थान और कैंसर संस्थान जैसे बड़े अस्पताल बनवाए गए थे।

केजीएमयू और पीजीआई जैसी संस्थाओं में भी सुविधाएं बढ़ाई गई थीं, लेकिन भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में न सुविधाएं बढ़ाईं और न ही नए अस्पताल बनाए।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बीते 9 वर्षों में जिलास्तर पर एक भी नया अस्पताल नहीं बनाया।

प्रदेश में बीमारियों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य ढांचा जस का तस है। भाजपा सरकार में हर विभाग में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी चरम पर है, जिससे जनता बेहाल है।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के झूठे वादे और जुमले अब जनता की समझ में आ चुके हैं। लोग अब आक्रोशित हैं और 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता इस बार भाजपा का सफाया कर देगी।

***************************