Head-on collision between truck and trailer, three dead

अमेठी 26 Sep, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के अमेठी के जगदीशपुर स्थित रायबरेली हाइवे पर ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन के पीआरओ ने बताया कि अयोध्या से मोरंग लाने के लिए बांदा जा रहा ट्रक रायबरेली हाइवे पर जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित थौरी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गया।

इस हादसे में दो ड्राइवर समेत एक खलासी की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक और टेलर की आमने-सामने की भीषण टक्कर से कोहराम मच गया। दोनों गाड़ियों के चालक व खालासी उसमें फंस गए। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद क्रेन मंगवाकर दोनों वाहनों को अलग किया गया। इसमें तीन की मौत हो गई।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *