Haryana elections EVMs kept in strong room in Panchkula

सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम

पंचकूला 07 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। चुनावी राज्य हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। हरियाणा के पंचकूला जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में भी वोटिंग के बाद ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखा गया है। दरअसल, पंचकूला की दो विधानसभा सीटों कालका और पंचकूला में शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। इसके बाद पंचकूला विधानसभा के लिए सेक्टर एक के गवर्नमेंट कॉलेज और कालका विधानसभा के लिए सेक्टर 14 के गर्ल कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहीं पर आठ अक्टूबर को मतगणना की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ अर्ध सैनिक बल और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा इन पर निगरानी की जा रही है। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सके।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी शासित चुनावी राज्य हरियाणा में सभी 90 सीटों के लिए बीते अक्टूबर को मतदान संपन्न हो गया है। वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के रुझानों में प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस बढ़त बनाती हुई दिख रही है, जबकि भाजपा पिछड़ी हुई नजर आ रही है।
इंडिया टुडे व ‘सी वोटर्स’ ने भाजपा को 20 से 28 सीट, जबकि कांग्रेस को 50 से 58 सीट जीतते हुए दिखाया है। इसके अलावा ‘एक्सिस माई इंडिया’ ने भाजपा को 18 से 28 सीट और कांग्रेस को 53 से 65 सीट, दैनिक भास्कर ने भाजपा को 19 से 29 सीट और कांग्रेस 44 से 54 सीट पाने का अनुमान लगाया है। हालांकि, आखिरी नतीजे तो आठ अक्टूबर को मतगणना के बाद ही सामने आएंगे।

****************************

Read this also :-

सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री कन्फर्म!

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *