रायपुर 20 Oct. (Rns/FJ) । छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस मीडिया सह संयोजक हर्ष शुक्ला ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की शानदार जीत पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि कांग्रेस ने यह साबित कर दिया है कि वह ही विश्व की सबसे बड़ी और भारत की एकमात्र वास्तविक लोकतांत्रिक राजनीतिक संस्था है। कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं है बल्कि एक विचारधारा है, एक आंदोलन है, एक समग्र परिवार है, लोकतंत्र का आधार है, भारत की संस्कृति है, भारत का संस्कार है।
मीडिया सह संयोजक हर्ष शुक्ला ने कहा कि जब कांग्रेस विघटनकारी ताकतों के मकड़जाल के खिलाफ संघर्ष कर रही है, तब हमारी जुझारू नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का मार्गदर्शन हमारी सबसे बड़ी ताकत है। कांग्रेस में त्याग की परिपाटी रही है। गांधी परिवार ने देश के लिए अपने प्राणों तक की आहूति दी है। सोनिया गांधी ने सत्ता का त्याग कर डॉ. मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया। राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद का त्याग किया और अब सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कराकर एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि गांधी परिवार की आत्मा कांग्रेस में बसती है। इस परिवार को किसी पद का मोह नहीं है। कांग्रेस सोनिया गांधी, राहुल गांधी के मार्गदर्शन में श्री खड़गे के नेतृत्व में भाजपा के जनविरोधी राज का सफाया करने निकल पड़ी है। हर्ष शुक्ला ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस डेलीगेट्स के प्रति आभार व्यक्त किया है।
*****************************