लखनऊ 11 अपै्रल (एजेंसी)। खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग (अंडर-21 अंतिम चरण) के फाइनल मुकाबले में एचएआर हॉकी अकादमी का सामना प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन हॉकी टीम से यहां पद्मश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम पर होगा।
इस टूर्नामेंट का आयोजन हॉकी इंडिया द्वारा खेल मंत्रालय की वित्तीय सहायता से किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मुकाबलों में जहां प्रीतम सिवाच हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स हॉस्टल ओडिशा को पीछे छोड़ दिया, वहीं एचएआर अकादमी ने टाई-ब्रेकर में नाटकीय रूप से 5-4 के स्कोर से साई बाल हॉकी टीम को मात दी।
दोनों टीमें अब मंगलवार दोपहर दो बजे से होने वाले फाइनल में आमने-सामने होंगी।
*****************************