Gujarat cabinet expansion today; 27 leaders including Rivaba Jadeja and Jitu Vaghani may be inducted into the cabinet.

गांधीनगर 17 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार के नए मंत्रिमंडल का गठन आज सुबह 11 बजे होने जा रहा है। गुरुवार को सीएम आवास पर हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री को छोड़कर पूरी कैबिनेट ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी के लिए यह बड़ा कदम उठाया है।

 मंत्रिमंडल विस्तार का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में होगा, जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। पूरी कैबिनेट के एक साथ इस्तीफे से राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। हालांकि सूत्रों के अनुसार, पिछली सरकार के कुछ मंत्री दोबारा से नई टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

इस बार भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में करीब 27 नए सदस्यों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी सौराष्ट्र क्षेत्र को विशेष महत्व दे सकती है, क्योंकि हाल के समय में आम आदमी पार्टी का इस क्षेत्र में प्रभाव बढ़ा है। जयेश रादडिया और जीतू वघानी जैसे नेताओं के भी मंत्री बनने की चर्चा है।

सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों में जयेश रादडिया, शंकर चौधरी, उदय कांगड़, अमित ठाकर, अमित पोपटलाल शाह, हीरा सोलंकी, महेश कासवाला, कौशिक वेकारिया, रीवाबा जाडेजा, अर्जुन मोढवाडिया शामिल हैं।

वहीं, माना जा रहा है कि गुजरात की नई कैबिनेट में मांडवी-कच्छ से अनिरुद्ध दवे, चोर्यासी से संदीप देसाई, लिंबायत से संगीता पाटिल और नडियाद से पंकज देसाई शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और सी जे चावड़ा को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

***************************