Greater Noida Encounter between police and criminals

तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा 12 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल होने के बाद गिरफ्तार हुआ है।

जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके पकड़े जाने के बाद उनके पुराने रिकॉर्ड को खंगाल रही है और जल्द ही कुछ बड़े खुलासे भी करने वाली है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 12 नवंबर को थाना बिसरख पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नया हैबतपुर चौकी क्षेत्र गौर सिटी 2 पर बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद बदमाश मोनू यादव को घायल अवस्था में तथा अन्य दो बदमाश मुकेश और पवन को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया हैं। बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।

डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया है कि बिसरख थाना पुलिस टीम जब चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगे।

पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वह बाइक छोड़कर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया और बाकी दो बदमाश वहां से भागने लगे।

जिनके पीछे पुलिस टीम लग गई और उन्हें कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया यह शामिल लुटेरे बदमाश है। यह काफी दिनों से वांछित चल रहे थे। उनके पुराने आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*************************

Read this also :-

धांसू एक्शन देख ऑडियंस हिल जाएगी

पुष्पा: द रूल से अल्लू अर्जुन की नई झलक आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *