Governor rejected the appointment letter of State Election Commissioner Rajeev Sinha

कोलकाता 22 जून (एजेंसी)। बंगाल पंचायत चुनाव को लगातार देश दुनिया में खबरों में बना हुआ है। अब राज्यपाल राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राज्य के चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव सिन्हा के नियुक्तिपत्र को ठुकराते हुए उनके कायऱ् पर क्षोफ प्रकट किय़ा है। राज्यपाल ने राजीव सिन्हा के नियुक्तिपत्र को स्वीकार करने से मना कर दिया।

इसके साथ ही राज्यपाल ने संबंधित फाइलों को सचिवालय को वापस भेज दिया। राजभवन के सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल ने बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हुई हिंसा को लेकर चर्चा समन भेजा था। इस समन को राजीव सिन्हा के इनकार कर दिया, जिस पर राज्यपाल ने कड़ी आपत्ति जताई है। सिन्हा ने नामांकन दाखिल प्रक्रिया के बीच व्यस्त कार्यक्रम के कारण राज्यपाल के पास पहुंचने में असमर्थता के बारे में राजभवन को सूचित किया था।

अब जब राज्यपाल ने सिन्हा के ज्वाइनिंग लेटर और संबंधित फाइलों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और उन्हें राज्य सचिवालय में वापस भेज दिया है। लेकिन इन सब के बीच अनिश्चितता इस बात को लेकर है कि क्या सिन्हा ऐसे में राज्य चुनाव आयोग की कुर्सी पर बने रह पाएंगे। वहीं अगर उन्हें बदलने की जरूरत पड़ी तो इस बात की पूरी संभावना है कि पंचायत चुनाव स्थगित करने पड़ेंगे।

****************************

 

Leave a Reply