Government should not ruin the educational future of children - Ramprakash TiwariGovernment should not ruin the educational future of children - Ramprakash Tiwari

रांची, झारखंड राज्य में 21 माह लगातार कक्षा नर्सरी से पांच की पढ़ाई लिखाई बंद रखने के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के शिक्षा विरोधी नीतियों, निर्णयों की कड़ी आलोचना करते हुए स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा है कि आप बच्चों का शैक्षणिक भविष्य चौपट मत किजिए, तत्काल नर्सरी से पांच की पढ़ाई लिखाई शुरू करने के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक बुलाकर सरकार की तरफ से दिशानिर्देश जारी करे, झारखंड सरकार ने 17 मार्च 2020 से कोरोना से बचाव के नाम पर सभी स्कूलों को बंद रखा था अब कक्षा-6 से 12 के बच्चों की पढ़ाई लिखाई स्कूलों में चल रही है एक भी बच्चा कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ ऐसे में नर्सरी से पांच कक्षा के बच्चों की स्कूलों में पढ़ाई लिखाई बंद रखने का कोई औचित्य दिखाई नहीं देता है।
स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि झारखंड राज्य में बेरोजगार युवाओं ने भाड़े के मकान में लाखों प्ले स्कूल, प्राइमरी स्कूलों को चला रहे हैं उन प्राइवेट स्कूलों को बंद कराने के साजिश के तहत् 21 माह से प्राइमरी स्कूलों की पढ़ाई लिखाई बंद रखकर हेमन्त सरकार ने झारखंड राज्य में पूर्ण रूप से प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है जिसके कारण 90% किराये में चल रहे अधिकांश प्राइवेट स्कूल बंद हो गए हैं लाखों शिक्षित युवा लड़के लड़कियां बेरोजगार हो गए हैं झारखंड राज्य से अधिक कोरोनावायरस से अधिक प्रभावित राज्य केरल दिल्ली तमिलनाडु महाराष्ट्र बिहार यूपी राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश पंजाब उड़िसा तेलंगाना इत्यादि राज्यों में कक्षा नर्सरी से पांच की पढ़ाई लिखाई लगभग शुरू कर दिया है।
श्री तिवारी ने कहा है कि पढ़ाई लिखाई बंद होने से छोटे बच्चे बच्चियां पहले पढ़ें पढ़ाई को भूल गए हैं अब बच्चों को शुरू से पढ़ाई करना पड़ेगा, अभिभावकों को अपने बच्चों के शैक्षणिक भविष्य की चिंता हो रही है आगे उनके बच्चों का भविष्य कैसे बचेगा? बच्चें आगे की प्रतियोगिता, नौकरी में केसे सफल होंगे? इसकी चिंता मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को नहीं है फिर झारखंड को अशिक्षित आदमयुग में ले जा रहे हैं और लाखों प्राइवेट शिक्षकों, कर्मचारियों को बेरोजगार करने पर तुली हुई है।
श्री राम प्रकाश तिवारी ने कहा है कि हेमन्त सरकार ने अगर 16 नवंबर 2021 को नर्सरी से पांच की स्कूलों में पढ़ाई लिखाई शुरू नहीं करती है तो स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी 18 नवंबर 2021 को प्रात 11.30 बजे से राजभवन,रांची के सामने हेमन्त सोरेन सरकार के शिक्षा विरोधी, बेरोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ एकदिवसीय धरना देकर पुरे झारखंड राज्य में आंदोलन का बिगुल फूंकेंगी।

इसकी जानकारी रामप्रकाश तिवारी  प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी  झारखंड,राॅंची  ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *