Government of lies, division and loot is running in Haryana Hooda

रोहतक ,21 अगस्त (एजेंसी)। हरियाणा में चल रही बीजेपी-जेजेपी की झूठ, फूट और लूट वाली सरकार को जनता सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है। प्रदेश में इसबार कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, जो गठबंधन की जनविरोधी नीतियों का खात्मा करेगी।
ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा रोहतक में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिसार में हुए कांग्रेस के नौवें ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम ने भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम के बावजूद भीड़ के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। लोगों के जनसैलाब, जज्बे और जोश ने ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम को ‘विकल्प आपके समक्ष’ में तबदील कर दिया।

हुड्डा ने कार्यक्रम में पहुंची जनता का धन्यवाद किया और इस सफल आयोजन के लिए बारंबार बधाई दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बुजुर्गों को 6000 पेंशन, कर्मचारियों को ओपीएस, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 100-100 गज़ के प्लॉट बांटने और ओबीसी क्रिमी लेयर लिमिट को 10 लाख करने के साथ शिल्पकारों के लिए ‘विश्वकर्मा कारीगर योजना’ का भी ऐलान किया गया है।

इसके तहत केश कला और माटी कला बोर्ड की तर्ज पर बीसी(ए) समाज के शिल्पकारों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। हाथ के कारीगरों द्वारा लिए गए ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज से ज्यादा नही लिया जाएगा।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *