Good news for the devotees of Mata Vaishno Devi, now 3 thousand devotees will be able to stay in the temple premises

*दुर्गा भवन का उद्घाटन*

कटड़ा 18 मार्च,(एजेंसी)। माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंदिर परिसर में ही 3 हजार लोगों की क्षमता वाले दुर्गा भवन का आज उद्घाटन किया है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इसका निर्माण कराया है। इससे अब भक्तों को मंदिर परिसर में ही रुकने की सुविधा मिल सकेगी। एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, कटरा से माता वैष्णो देवी भवन परिषद तक बनाए जाने वाले रोपवे पर उठे बवाल को शांत करने के लिए प्रदेश प्रशासन ने एक समिति का गठन किया है।

यह कमेटी स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश करेगी। चैत्र नवरात्र पर वैष्णो देवी में भक्तों को नि:शुल्क ठहरने की सुविधा मिलेगी। यह 5 मंजिला भवन 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है।

भवन में चार लिफ्टें लगी हैं, वाशरूम, लॉकर, कंबल स्टोर, भोजनालय के साथ शयनगृह और कमरों की सुविधा भी है और प्रत्येक फ्लोर पर विकलांग तीर्थयात्रियों के लिए स्पेशल वाशरूम का निर्माण किया गया है।

*****************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *